बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने बीते रविवार दिल्ली में आयोजित एक जनसभा में 'एक समुदाय' विशेष का बहिष्कार करने की अपील की है.
अंग्रेजी अख़बार इंडियन एक्सप्रेस में प्रकाशित ख़बर के मुताबिक़, प्रवेश वर्मा ने ये बयान विश्व हिंदू परिषद के कार्यक्रम 'विराट हिंदू सभा' में भाग लेते हुए कही है.
उन्होंने कहा है, ""जहां-जहां ये आपको दिखाई दें, मैं कहता हूं, अगर इनका दिमाग ठीक करना है तो एक ही इलाज है, वो है संपूर्ण बहिष्कार…आप इस बात से सहमत हो? हाथ खड़ा करके बोलो...अगर सहमत हो तो...मेरे साथ बोलो...हम इनका संपूर्ण बहिष्कार करेंगे, हम इनकी दुकानों, रेहड़ियों से कोई सामान नहीं खरीदेंगे. हम इनको कोई मज़दूरी नहीं देंगे.
#ParveshVerma #BJPMP #Boycott #Delhi #Muslims #Hindu #HWNews #VHP #HateSpeech #AsaduddinOwaisi #Dalit #Minority #AIMIM